Zomato: जून 2021 तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा, फिर भी शेयर में आज 9% का आया उछाल

By: Pinki Wed, 11 Aug 2021 6:31:53

Zomato: जून 2021 तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा, फिर भी शेयर में आज 9% का आया उछाल

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने वित्‍त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध घाटा (Net Loss) बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी को 99.80 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी का कहा कहना है कि तमाम खर्चों में बढ़ोतरी किए जाने के कारण उसके घाटे में वृद्धि दर्ज की गई है। जुलाई 2021 में जोमैटो ने आईपीओ (Zomato IPO) पेश किया था, जिसे निवेशकों की जबरदस्‍त प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार बढ़ती लोगों की दिलचस्‍पी का नतीजा है कि आज यानी 11 अगस्‍त 2021 को कंपनी के शेयर में 9% का उछाल आया है। बाजार बंद होने पर Zomato का शेयर BSE में 135.80 रुपये पर बंद हुआ है।

जोमैटो ने बताया कि जून 2021 तिमाही के दौरान सबसे अधिक सकल ऑर्डर मूल्य (GOV), ऑर्डर की संख्या, लेनदेन करने वाले यूजर्स, सक्रिय रेस्‍टोरेंट्स भागीदार और सक्रिय डिस्‍ट्रीब्‍यूशन भागीदार रिकॉर्ड की गई।

पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक, जून 2021 तिमाही के दौरान परिचालन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यु 844.4 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2020 तिामही में 266 करोड़ रुपये रहा था। Zomato ने कहा कि मौजूदा वित्‍त विर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल खर्च बढ़कर 1,259.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 383.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का एडजस्टेड रेवेन्यु 26% की वृद्धि के साथ 1,160 करोड़ रुपये रहा।

क्या कहते हैं विश्लेषक

बाजार के जानकारों का मानना है कि Zomato का प्रदर्शन काफी अच्‍छा है और प्रमुख मापदंडों ने मांग में सुधार के संकेत दिए हैं। ऐसे में जोमैटो का शेयर 165 रुपये का लक्ष्‍य हासिल कर सकता है। वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में उसका शेयर 170-175 रुपये तक पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए जोमैटो के आईपीओ को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। बता दें कि आज सुबह जोमैटो का शेयर गिरकर 123.30 रुपये पर खुला था। मंगलवार को कंपनी का शेयर 125.20 रुपये पर बंद हुआ था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com